बांदा, दिसम्बर 29 -- बांदा, संवाददाता। करीब डेढ़ माह तक चले एसआईआर अभियान में मंडल में साढ़े चार लाख मतदाता सूची से बाहर हो गए हैं। इनका न तो कोई रिकार्ड मिल रहा है और न ही पिछली सूची में शामिल हैं। इसलिए इन्हें फर्जी व डुप्लीकेट वोटर माना जा रहा है। अब चारों जिलों में 36 लाख 15 हजार 159 वोटर बचे हैं। काटे गए वोटरों में करीब 75 हजार मतदाता ऐसे हैं जो मृतक हो चुके हैं और सूची में शामिल थे। अब नए मदाताओं को वोटर बनने के लिए 31 दिसंबर से आवेदन करना होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में 19 नवंबर से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)अभियान चलाया गया। बीएलओ और सुपरवाइजरों ने घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया। मंडल के चारों जिलों में 4067494 मतदाता थे। सत्यापन के बाद 3615159 मतदाता सही पाए गए, जिनका सूची में नाम शामिल किया गया है। जबकि चार ...