प्रयागराज, अक्टूबर 28 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता इस बार मंडल में पांच लाख 26 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद की जाएगी। खरीद एक नवंबर से शुरू होगी। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मंगलवार को गांधी सभागार में तैयारियों की समीक्षा कर अफसरों को बचे काम समय से कराने के निर्देश दिए। संभागीय खाद्य नियंत्रक हर्षिका सिंह ने बताया कि प्रयागराज में दो लाख 73 हजार मीट्रिक टन, कौशाम्बी में 60 हजार मीट्रिक टन, फतेहपुर में एक लाख मीट्रिक ट्रन व प्रतापगढ़ में 93 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य है। इस बार छह क्रय एजेंसियों का चयन किया गया है। जिनमें खाद्यय विभाग, पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू, मंडी समिति व भारतीय खाद्य निगम हैं। यहां कुल 313 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें प्रयागराज में 145, कौशाम्बी में 40, फतेहपुर में 57 व प्रतापगढ़ में 71 क्रय केंद्र हैं। मंडलायुक्...