नैनीताल, दिसम्बर 30 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। कुमाऊं आयुक्त ने पुलिस, राजस्व, परिवहन और आबकारी विभाग के अधिकारियों को नव वर्ष के अवसर पर अधिक भीड़ व पर्यटकों की अधिक आवाजाही के कारण जनसुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा है। कुमाऊं आयुक्त ने मंगलवार को निर्देश जारी करते हुए कहा, कि नववर्ष पर कुमाऊं के विभिन्न पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। इस दौरान ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ऐसे में सभी जिलों में प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें नियमित रूप से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाएं। चेकिंग के द...