मुरादाबाद, जून 14 -- मुरादाबाद। यूपी पुलिस में चयनित आरक्षियों को लखनऊ में नियुक्ति पत्र मिलेगा। इन आरक्षियों को लेकर मंडलभर से 111 रोडवेज बसें शनिवार को रवाना हो गईं। हर जिले में चयनित आरक्षियों की संख्या को देखते हुए रोडवेज बसें लगाई गईं। मुरादाबाद में पुलिस लाइन पर मुरादाबाद व पीतल नगरी डिपो की 27 बसें लगाई गईं। बसों की फिटनेस चेक करने के बाद सभी जिलों से बसों लखनऊ के लिए रवाना हो गईं। सिविल पुलिस में चयनित आरक्षियों को रविवार को लखनऊ में गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इन आरक्षियों को लखनऊ ले जाने व आने के लिए रोडवेज बसों का इंतजाम किया गया। शनिवार को सभी चयनित आरक्षियों के लेने के लिए रोडवेज में तैयारी हो गईं। मुरादाबाद व पीतल नगरी डिपो की बसें सुबह आठ बजे ही पुलिस लाइन पहुंच गईं। बसों के संग च...