गोंडा, फरवरी 26 -- -लक्ष्य के मुताबिक काम न होने पर शासन हुआ गंभीर -कड़े निर्देश के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की उड़ी नींद गोंडा, संवाददाता। देवीपाटन मंडल के जिलों में मछुआरा बाहुल्य गांवों में लक्ष्य के सापेक्ष सोलर स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई जा सकी। इसको शासन ने गंभीरता से लिया है और जल्द से लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। जिसके बाद से विभाग में खलबली मची हुई है। देवीपाटन मंडल के गोंडा जिले में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य निर्धारित तो कर दिया गया। इसके बाद इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया। जिससे यह योजना अपने लक्ष्य से भटक गई । यही कारण है कि मछुआरा बाहुल्य गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य धीमी गति से चला। जिसके पर...