मुरादाबाद, जून 16 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद रेल मंडल में बारिश का रेल संचालन पर असर पड़ा है। सोमवार तड़के हुई बारिश से सिग्नल फेल हो गए। बरसात का पानी भरने सिग्नल लाल होने से गाड़ियों का संचालन बाधित हो गया। बरेली व चंदौसी रूट पर रेल यातायात ज्यादा प्रभावित रहा। बरेली व चंदौसी होकर मुरादाबाद आने वाली तमाम गाड़ियों के रुकने व सुस्तार रफ्तार से कई गाड़ियां घंटों लेट हो गई। नौचंदी एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ इंटरसिटी समेत बीस ट्रेनें लेट हो गई। रेगुलर ट्रेनों के अलावा समर स्पेशल ट्रेनों की भी चाल बिगड़ी रही। दरभंगा-दल्लिी समर स्पेशल ट्रेन 15 घंटे तक लेट है। रविवार की देर से सुबह तक विभिन्न जगहों पर बारिश हुई। लगातार बारिश का असर लखनऊ-मुरादाबाद रूट पर पड़ा है। बारिश का असर मुख्यता: बरेली व बरेली-चंदौसी रूट पर पड़ा। रेलवे ट्रैक पर नि...