गोंडा, सितम्बर 19 -- गोण्डा, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने के लिए केंद्रीय वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया ने पहल की है। शुक्रवार को वन अनुसंधान संस्थान देहरादून से संबद्ध आईसीएफआरई प्रयागराज की ओर से मंडल में पहली बार वृक्ष उत्पादक मेला जिला पंचायत परिसर में आयोजित किया जा रहा है। शहर के निजी लॉन में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में आईसीएफआरई के प्रमुख और वैज्ञानिक डॉ संजय सिंह ने मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके साथ समन्यवय वैज्ञानिक आलोक यादव और आयोजन सचिव वैज्ञानिक डॉ. अनुभा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। मेले में बीस प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा। आईसीएफआरई के प्रमुख डॉ. संजय सिंह ने वृक्ष उत्पादक मेले की रूपरेखा बताई। कहा कि देवी...