वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी, हिटी। मंडल में 6 नवम्बर से क्रय केंद्रों पर शुरू धान खरीद में जौनपुर प्रथम, वाराणसी द्वितीय, गाजीपुर तीसरे और चंदौली चौथे स्थान पर है। सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी प्रदीप कुमार कुशवाहा ने बताया कि इस वर्ष वाराणसी मंडल में क्रय केंद्रों की संख्या 465 से बढ़ाकर 490 की गई है। जबकि 6 लाख 81 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि अब तक 21524.50 मीट्रिक टन से अधिक खरीद कर 4425.63 लाख रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वाराणसी को 38 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य मिला है, जबकि खरीद 1560.78 मीट्रिक टन हुई है। जौनपुर को 1 लाख 60 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य और खरीद 11516.49 मीट्रिक टन, चंदौली को 2 लाख 25 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य और अब तक खरीद 1196.72 मीट्रिक टन तथा गाजीपुर में 2,...