बस्ती, नवम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में बस्ती मंडल में धान खरीद की शुरुआत तो हो गई, लेकिन रफ्तार निराशाजनक है। 12 दिनों में मात्र 169 किसानों से 737.61 मीट्रिक टन धान ही खरीदा जा सका है। यह लक्ष्य का सिर्फ 0.46 प्रतिशत है। मंडल में कुल 1.62 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 158 क्रय केंद्र स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 37 केंद्रों पर ही खरीद शुरू हो पाई है। बाकी केंद्र सूने पड़े हैं। धान खरीद में सबसे बड़ी बाधा किसानों का सत्यापन लंबित होना है। मंडल में करीब 3250 किसानों का सत्यापन अभी तक नहीं हो सका है। क्रय प्रभारी बार-बार सत्यापन लंबित होने का हवाला देकर हाथ खड़े कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शासन के सख्त निर्देशों के बावजूद सत्यापन करने वाले अधिकारी रुचि नहीं ...