मुरादाबाद, फरवरी 23 -- मुरादाबाद। कुंभ स्पेशल सहित सभी मेल और सुपरफास्ट ट्रेनों का शेड्यूल गड़बड़ हो गया है। रविवार को नौचंदी एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है। जबकि, देहरादून कुंभ 2 घंटे, भटिंडा कुंभ 2 घंटे, दिल्ली कुंभ 3 घंटे और अंबाला कुंभ 4 घंटे की देरी से चल रही है। उधर, फरक्का एक्सप्रेस, डबल डेकर, चंडीगढ़ मेल सहित कई ट्रेन निरस्त कर दी गई हैं। जबकि, जोधपुर वीकली 5 घंटे 15 मिनट, शहीद एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट, जनसाधारण 2 घंटे 10 मिनट, दुर्गियाना 4 घंटे, दिल्ली सुपरफास्ट 4 घंटे 40, मिनट सियालदह 1 घंटे, महामना 1 घंटे और काशी विश्वनाथ 2 घंटे 20 मिनट की देरी से चल रही है। उधर, 19 फरवरी को बालामऊ स्टेशन के नॉन इंटरलॉकिंग वर्क का समापन हुआ है। लेकिन, तभी से ट्रेनों का शेड्यूल गड़बड़ है, दिल्ली दिशा की ओर आने वाली सभी ट्रेनों के इंतजार म...