रामपुर, दिसम्बर 8 -- रामपुर समेत मंडल के चार जिलों में 19 हजार से अधिक टीबी के मरीजों को पिछले चार महीनों से पोषण धनराशि नहीं मिली है। निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को पोषण के लिए प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये उनके खाते में भेजे जाते हैं। जुलाई 2025 से पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) की जगह शुरू किए गए एसएनए-स्पर्श पोर्टल में अपडेशन के चलते मंडल भर में 19651 मरीजों के खातों में पिछले चार माह से एक भी किस्त नहीं पहुंच सकी है। सिर्फ रामपुर जिले में ही 6200 मरीजों के 2.48 करोड़ रुपये अटके हैं, जबकि पूरे क्षेत्र मंडल में कुल बकाया राशि 7.86 करोड़ रुपये है। टीबी के मरीजों को एक हजार रुपये प्रति माह मिलने से पौष्टिक आहार का एकमात्र सहारा होता है। सबसे खराब स्थिति मुरादाबाद की है। यहां 7079 मरीजों का दो करोड़ 83 लाख रुपये बकाया है।...