सहारनपुर, अगस्त 25 -- सहारनपुर मंडल में पुलिस द्वारा ऑपरेशन सवेरा यानी अंधकार से उजाले की ओर चलाया जा रहा है। इसके तहत अफीम, गांजा, स्मैक, नशीली गोलियां और इंजेक्शन के साथ 57 बड़े तस्कर गिरफ्तार किए हैं। एक बड़े तस्कर को एक वर्ष के लिए पीआईटी एनडीपीएस एक्ट की धारा में निरूद्ध किया गया है। पुलिस का अभियान अभी जारी रहेगा। दरअसल, पुलिस ने सहारनपुर मंडल के जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली ऑपरेशन सवेरा चला रखा है। इसके तहत मादक पदार्थ तस्करी करने वालों की चौतरफा घेराबंदी की जा रही है। प्रत्येक थाने पर स्पेशल पुलिस टीमों को भी लगाया है। पुलिस अभी तक तीनों जनपदों में 57 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हो चुके हैं, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये हैं। इसके अलावा उत्तराख...