प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मंडल के चार जिलों में एक करोड़ से अधिक लागत की लगभग एक दर्जन परियोजनाएं ऐसी हैं, जिन पर अब तक काम शुरू नहीं हो सका है। मंगलवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई मंडलीय समीक्षा बैठक में जब यह आंकड़ा आया तो अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अफसरों से कहा कि ऐसी परियोजनाओं को तत्काल शुरू कराया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में मंडल के अधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे। पीएम सूर्यघर योजना में रूफ टॉप इंस्टॉल करने में प्रतापगढ़ व कौशाम्बी की प्रगति बेहद धीमी है, जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की और अफसरों को काम में प्रगति लाने के निर्देश दिए। पीएम आवास का बजट लक्ष्य के सापेक्ष देने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन में प्रगति लाने के न...