आजमगढ़, अगस्त 19 -- आजमगढ़,संवाददाता। मंडल में इस वर्ष ओवर लोडिंग और हीट वेव के चलते जुलाई माह में सबसे अधिक ट्रांसफार्मर जल गए। इनमें सबसे ज्यादा आजमगढ़ में 853 तो मऊ में सबसे कम 464 ट्रांसफार्मर जले। विभागीय अधिकारी को कहना है कि पिछले साल के सापेक्ष इस वर्ष अधिक ट्रांसफार्मर जले हैं। मंडल में करीब 93672 ट्रांसफार्मर विभिन्न क्षमताओं के लगाए गए हैं। इस वर्ष मौसम काफी तल्ख होने के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। बिजली विभाग के लिए इस वर्ष का जुलाई माह काफी कष्ट दायक रहा। क्योंकि इस माह में ओवरलोडिंग और हीटवेब के चलते ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत ज्यादा रही। प्रतिदिन 30 से 35 ट्रांसफार्मर रोज जल रहे थे। ट्रांसफर जलने में10 केवीए से लेकर एक हजार केवीए के ट्रांसफार्मर शामिल हैं। हालांकि विभागीय अधिकारियों का दावा रहा कि ट्रांसफार्मर जलने ...