प्रयागराज, नवम्बर 12 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रयागराज मंडल के 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रसव सुविधा होने के कारण प्रथम संदर्भन यूनिट (एफआरयू) बनाया गया है। संबंधित इकाईयों में प्रसव पूर्व चार जांचों की जटिलता को पहचान करके सीएचसी में रेफर किया जाता है। सीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ नि:शुल्क ऑपरेशन से प्रसव करवाती हैं। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से की गयी समीक्षा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 के सापेक्ष 2025-26 में 1017 ऑपरेशन अधिक हुए हैं। 2024-25 में जहां 552 ऑपेरशन हुए थे, वहीं इस वित्तीय वर्ष में यह संख्या बढ़कर 1569 हो गयी है। एनएचएम के मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. हरित सक्सेना के अनुसार मंडल में चयनित प्रथम संदर्भन यूनिट में प्रयागराज की हंडिया, करछना, कौडि़हार,कोर...