भागलपुर, अप्रैल 5 -- प्रखंड के एनडीए कार्यालय बिहपुर में मंडल भाजपा समेत शक्ति केंद्र प्रमुख और बूथ अध्यक्षों की बैठक हुई। विधानसभा में बिहपुर के विधायक ईं. शैलेंद्र की उपस्थिति में इस बैठक की अध्यक्षता बिहपुर मंडल मुख्यालय अध्यक्ष दिलीप महतो और संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम कुमार ने किया। बैठक में छह अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस सहित गांव चलो अभियान कार्यक्रम और 14 अप्रैल को भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाने आदि पर विमर्श हुआ। विधायक ने कहा कि छह अप्रैल को बूथ अध्यक्ष अपने पूरी कमेटी के साथ अपने-अपने बूथों पर पार्टी का झंडा फहराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...