मुरादाबाद, मई 1 -- रेल मंडल के स्टेशन मास्टरों ने गुरुवार को ईआई रोस्टर का विरोध जताते हुए बैज लगाकर ड्यूटी की। स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आह्वान पर रात बारह बजे से विरोध की शुरुआत हुई। गुरुवार रात बारह बजे तक स्टेशन मास्टरों का विरोध जारी रहा। इससे पहले ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के बैनर तले डीआरएम राज कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा। मुरादाबाद मंडल में स्टेशन मास्टर ईआई रोस्टर के तहत 12 घंटे की लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन(एस्मा)के मंडल सचिव कुंवर सिंह नौटियाल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर ड्यूटी के दौरान बैज लगाकर ईआई रोस्टर का विरोध किया। इस दौरान स्टेशन मास्टर्स के अलावा स्टेशन अधीक्षक, यातायात निरीक्षकों ने ईआई रोस्टर का विरोध जताया। मंडल सचिव का कहना है कि इस विरोध के माध्यम से स्टेशनों...