पलामू, नवम्बर 23 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। मंडल डैम विस्थापितों की रविवार को बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र में प्रस्तावित बड़ी बैठक में शामिल होने जा रहे पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को सुरक्षा कारणों से बीच रास्ते से ही लौटना पड़ा। लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई के पास उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई, जिसके तनावपूर्ण असुरक्षा के माहौल में कुछ दूर पैदल चलने के बाद वे रॉड लदी एक पिकअप गाड़ी की मदद से बरवाडीह थाना पहुंचे और वहां लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पूर्व मंत्री ने प्रेस प्रतिनिधियों बताया कि मंडल की ओर बढ़ते समय एक जनजातीय युवक ने उनकी गाड़ी रोक ली और आगे जाने पर जान का खतरा होने की आशंका जताते हुए वापस लौटने का अनुरोध किया। युवक से बातचीत और माहौल को भांपने के बाद उन्होंने तुरंत वापस लौटने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि रविवार को मंडल डैम के विस्थ...