गढ़वा, नवम्बर 14 -- रंका, प्रतिनिधि। मंडल डैम के विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर प्रस्तावित वन भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया। उसी क्रम में गुरुवार को सीएफ प्रवेश कुमार अग्रवाल, डीएसपी रोहित रंजन सिंह, इंस्पेक्टर अभिजीत गौतम, थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी, पलामू टाइगर के प्रजेश बोना, डीएफओ एबिन बेनी अब्राहम, रेंजर रामरतन पांडेय सहित अन्य ने स्थल निरीक्षण किया। रंका प्रखंड के विश्रामपुर और रमकंडा प्रखंड के गोबरदाहा में प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया गया। उधर उक्त गांवों के लोग विस्थापितों के वहां पुनर्वास को लेकर विरोध जता रहे हैं। उधर सीएफ ने बताया कि विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर संबंधित जमीन की रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है। आगे सरकार के निर्देश के आलोक में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...