गढ़वा, दिसम्बर 8 -- रंका, प्रतिनिधि। बिश्रामपुर में मंडल डैम के विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर आयोजित होने वाला ग्रामसभा सोमवार को स्थगित कर दिया। ग्रामसभा स्थगित करने पर लोगों ने एतराज जताया। प्रखंड के पंचायत विश्रामपुर में मुखिया जीना देवी के द्वारा ग्रामीणों को सूचना दी सोमवार को मंडल डैम के विस्थापितों को लेकर आयोजित ग्राम सभा अपरिहार्य कारण वश स्थगित कर दिया गया। ग्रामसभा को लेकर बलीगढ़ और बिश्रामपुर गांव के लोग ग्रामसभा में पहुंच गए थे। ग्रामसभा नहीं होने से ग्रामीणों में रोष था। आरोप लगाया कि सरकार या अधिकारी की नीयत साफ नहीं है। मंडल डैम के विस्थापतों के पुनर्वास को लेकर कोई रूप रखे तय नहीं है। ग्रामीण शिव शंकर यादव ने बताया कि सरकार ग्रामसभा कर लोगों की बात सुने। रौशन कुजूर ने बताया कि बलीगढ़ के ग्रामीणों ने पहले ही कह दिया कि मं...