आगरा, नवम्बर 18 -- गुरुवार को आयोजित होने वाले मंडल जंबूरी कार्यक्रम में जिले के 54 स्काउट्स-गाइड्स प्रतिभाग करेंगे। अलीगढ़ मंडल कंटिजेंट लीडर व जिला संगठन कमिश्नर मुनेश राजपूत ने दी है। उन्होंने बताया कि ग्रैंड फिनाले डायमंड जुबली 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन लखनऊ में 23 नवंबर से 30 नवंबर तक होगा। जंबूरी की प्री तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश के सभी प्रतियोगियों को तीन दिन पूर्व 20 नवंबर को सांय चार बजे तक उपस्थित होने के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें जिले से 54 सदस्य स्काउट, गाइड तथा स्काउटर, गाइडर का प्रतिभागी मंडल जंबूरी में प्रतिभाग करेगा। इनमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से से 33 स्काउट, 09 गाइड 10 स्काउटर, दो गाइडर जंबूरी प्रतिभाग करेंगी। यह 54 सदस्यीय दल बुधवार को दोपहर एक बजे रेलवे स्टेशन कासगंज से प्रस्थान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...