गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मंडल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एनई रेलवे ग्राउंड पर बुधवार को खेला गया। फाइनल में चंद्रा क्रिकेट एकेडमी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अचीवर्स 11 को नौ विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टास जीतकर चंद्रा क्रिकेट एकेडमी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। गेंदबाजों ने शुरू से ही अचीवर्स 11 को दबाव में रखा। उनके प्रमुख बल्लेबाज परीवेश त्रिपाठी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। आयुष पांडेय चार रन बनाकर आउट हुए। पूरी टीम 19.5 ओवर में 119 रन पर आलआउट हो गई। जीत के लिए 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंद्रा क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत शानदार रही। सलमान ने 31 गेंदों पर 29 रन बनाकर ठोस आधार तैयार किया। इसके बाद मैदान पर आए अमित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 35 गेंदों...