बदायूं, नवम्बर 7 -- उझानी, संवाददाता। मंडल कोऑर्डिनेटर हेल्थ ने उझानी सीएचसी केंद्र का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा अधीक्षक को आवश्यकतानुसार चिकित्सा उपकरणों की डिमांड भेजने को कहा। इसी के साथ शासन स्तर से चेकलिस्ट भरवा कर भेजने के निर्देश दिये। जिसमें एंट आंख हार्ट ऑटोस्कोप इलेक्ट्रोलाइट मारकर जैसे चिकित्सा उपकरण की पूर्ति के लिए लिखा गया। जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। गुरुवार को उझानी सीएचसी केंद्र पहुंचे मंडल कोऑर्डिनेटर हेल्थ गंगा शरण ने ड्यूटी के समय सभी चिकित्सा स्टाफ को सुरक्षा की दृष्टि से एप्रैन पहनने की सलाह दी। लैब में अब तक सोडियम क्लोराइड पोटैशियम जांच करने की मशीन नहीं है इसकी डिमांड सीएमओ के माध्यम से भेजने को कहा। जिससे स्थानीय स्तर पर मरीजों की जांच आसानी से हो सके। उन्होंने कहा की शासन स्तर से चिकित्सा सु...