अलीगढ़, अगस्त 3 -- n छेरत कृषि विभाग केंद्र में लाइव प्रसारण कार्यक्रम n कई किसान सम्मान निधि के लाभ से हुए वंचित n जिले 20वीं किस्त में किसानों को मिला 63.60 करोड़ अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। मंडल के 9.19 लाख किसानों को शनिवार को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला। प्रधानमंत्री ने वाराणसी से सम्मानि निधि योजना की 20वीं किस्त का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, छेरत में इसे किसान उत्सव दिवस के रूप में आयोजन कर गोष्ठी हुई। सजीव प्रसारण के दौरान मंडल के 919209 किसानों को 1 अरब 83 करोड़ 84 लाख से ज्यादा की धनराशि डीबीटी के माध्यम से खातों में भेजी गई है। प्रति किसान दो हजार रुपये किस्त के आए हैं। इस अवसर पर एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ये योजना गांव-गरीब और किसान के सम्मान की योजना है। कृष्णपाल सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा ने...