मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- मिर्जापुर। विंध्याचल मण्डल के छह लाख 19 हजार नौ सौ 26 किसानों के खाते में 123.9852 करोड़ किसान सम्मान निधि की धनराशि भेजी गई। इनमें मण्डल मुख्यालय मिर्जापुर जिले के दो लाख 78 हजार 376 किसान लाभान्वित हुए है। इन किसानों के खाते में सम्मान निधि की 55.6752 करोड़ रुपये भेजा गया है। विंध्याचल मण्डल के संयुक्त कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के किसानों के साथ ही विंध्याचल मण्डल के छह लाख 19 हजार नौ सौ 26 किसानों के खाते में सम्मान निधि की धनराशि भेजा है। रबी की फसलों की बुवाई के समय किसान सम्मान निधि का उपयोग खेतों की जुताई और बुवाई के लिए कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर के दो लाख 78 हजार 376 किसानों के बैंक खाते में 55.6752 करोड़ रुपये भेजा गया है। भदोही जिले के एक...