प्रयागराज, फरवरी 2 -- प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिपिक संवर्ग की सेवा नियमावली-1995 के तहत मंडल के राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, संस्थानों एवं विशिष्ट संस्थानों में कार्यरत 49 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति दी गई है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा ने पदोन्नति के साथ ही कई कर्मचारियों की नवीन तैनाती भी की है। पदोन्नति पाने वालों में शेफात हुसैन, आरती सोनकर, राहुल कुमार जैसवार, नीलम श्रीवास्तव, मनोज कुमार, शुभ्रा सिंह, गंगाराम उत्तम, संजना कुमारी, मोहम्मद शहनवाज, गीतांजली हेला, अंकित यादव, अंकित पांडेय, माया रंजन, अरुण कुमार कुशवाहा, भानु प्रताप सिंह, आनंद कुमार सिंह, राजीव कुमार, अवनीश तिवारी, अनूप कुमार पांडेय, फैयाज अहमद, सतीश कुमार जायसवाल आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...