बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। मंडल के 3516 उचित दर विक्रेता ई-पॉश मशीन जमा कर हड़ताल पर रहेंगे। मंडल के 3516 कोटेदार पांच दिसंबर को जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पहुंचेगा और अपनी ई-पाश मशीन जमा कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। ऑल इंडिया फेयर एसो. के आह्वान पर बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के कोटेदार कमीशन और मानदेय नहीं बढ़ाने के विरोध में वितरण व्यवस्था को ठप करेंगे। डीएसओ कार्यालय पहुंचकर ई-पॉश मशीन कर विरोध-प्रदर्शन करेगे। कोटेदारों का कहना है प्रदेश सरकार कोटेदारो को 90 रुपये प्रति कुंतल कमीशन देती है। इतने कम कमीशन में उचित दर विक्रेताओं का भरण-पोषण करने में परेशानी हो रही है। कमीशन बढ़ाने और मानदेय को लेकर कोटेदार संघ काफी लंबे समय से मांग कर रहा है। 1351 बस्ती में, 1311 सिद्धार्थनगर और 854 कोटे की दुकान संतकबीरनगर म...