बरेली, जनवरी 16 -- बरेली। स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के सरकारी दावों की पोल खुल गई है। शासन से आई टीम की रिपोर्ट ने मंडल के सैकड़ों राजकीय अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र बदहाल मिले। यहां बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव मिला जिससे मरीजों और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब शासन ने इस रिपोर्ट का संज्ञान लेकर सभी जिलों के सीएमओ को व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है। मंडल के चारों जिलों-बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में शासन के निर्देश पर आई टीम ने कुल 649 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया था। जांच में 179 स्वास्थ्य केंद्रों पर शौचालय की व्यवस्था तक ठीक नहीं मिली है, जबकि 228 केंद्रों पर पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह स्थिति तब है, जब स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं को ...