बिजनौर, मई 28 -- रेलवे स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए रेल विभाग ने 'रेल सफाई मित्र योजना' आरंभ की है। जिसके तहत मुरादाबाद मंडल के प्रमुख 15 स्टेशनों को चयनित कर वहां रेल सफाई मित्र नियुक्त किए गए है। जो रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे सफाई व्यवस्था को बनाए रखेंगे। मुरादाबाद मंडल रेलवे सफाई व्यवस्था को लेकर सजगता बरत रहा है। मुरादाबाद मंडल के स्टेशनों पर साफ़ सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा यात्रियों की सफाई संबंधी शिकायतों के तुरंत निस्तारण के लिए मंडल के प्रमुख 15 स्टेशनों पर 'रेल सफाई मित्र योजना' का आरंभ किया है। जिनमें जिले के दो स्टेशन बिजनौर व नजीबाबाद भी शामिल किए गए है। योजना का मुख्य उद्देश्य रेल यात्रियों को उनके रेलवे स्टेशन पर ही उनकी सफाई संबंधी समस्या का तुरंत समाधान प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत मुरादाबा...