मुरादाबाद, दिसम्बर 20 -- मुरादाबाद। प्रस्तावित पानीपत-गोरखपुर ग्रीन फिल्ड हाईवे मुरादाबाद मंडल के तीन जिलों से होकर गुजरेगा। एनएचएआई के स्थानीय टीम को मुरादाबाद और बरेली मंडल के क्षेत्र में निर्माण की औपचारिक जिम्मेदारी निभानी है। विभाग की ओर से इसके लिए चयनित गांवों की सूची तैयार कर ली गई है। दोनों मंडल में 1232 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की तैयारी है। ग्रीन फिल्ड हाइवे के निर्माण को लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मार्च महीने के आखिर तक किसानों से जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी करने का ऐलान किया गया है। एनएचएआई की मुरादाबाद शाखा ने जनपद वार जिला प्रशासन को ऐसे गांवों की सूची जारी कर दी है। सूत्रों का कहना है कि मुरादाबाद के 60, रामपुर के 67 और अमरोहा के 21 गांव के किसान इस प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे। जिला प्रशासन की ओर से तहसीलों को प...