प्रयागराज, जुलाई 6 -- मंडल के सबसे बड़े 1250 बेड वाले स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 2500 मरीज आते हैं। इसमें लगभग 2000 मरीज नए होते हैं। 18 विभागों की 27 कमरों में ओपीडी चलती है। साथ ही चिल्ड्रेन अस्पताल और मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय से भी मरीज जांच के लिए आते हैं। नई ओपीडी संचालित होने से कई ओपीडी का स्थान बदल गया है। मरीजों और तीमारदारों की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क की जरूरत है। जानकारी के अभाव में मरीज को समय से जांच रिपोर्ट मिलने व इलाज में परेशानी होती है। अस्पताल की सात अलग-अलग बिल्डिंग में मरीज भर्ती होते हैं और मेडिकल कॉलेज समेत सात स्थान पर जांच के लिए सैंपल जमा किए जाते हैं। लेकिन कौन सी जांच किस जगह होगी, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाती। शनिवार को सिराथू के रहने वाले राम निवास चिल्ड्रेन अस्पताल में बच्चे का ...