बिजनौर, अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) मुरादाबाद क्षेत्र में हाल के महीनों में बसों का लोड फैक्टर घटने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। लोड फैक्टर यानी बसों में यात्रियों की औसत संख्या कम होने से निगम की आमदनी पर सीधा असर पड़ा है। स्थिति को संभालने और राजस्व बढ़ाने की रणनीति तय करने के लिए अब परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। मंडल मुरादाबाद के पांच जिले में आठ रोडवेज डिपो संचालित है। पिछले कुछ महीनों में रोडवेज बसों का लोड फैक्टर औसतन 10 से 15 प्रतिशत तक घटा है। अधिकारियों का मानना है कि निजी वाहनों की बढ़ती संख्या, ओला-उबर जैसी सेवाओं का प्रभाव, और कुछ मार्गों पर खराब सड़कों की वजह से यात्रियों का रुझान रोडवेज बसों की ओर घटा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक लोड फैक्टर कम होने से निगम की आमदनी में काफी कमी आई है। कई रूट ऐ...