प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश-2025 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। इस बार पीएचडी अध्यादेश 2022 तथा यूजीसी रेगुलेशन-2022 के अनुसार प्रवेश होगा। कैंपस के अलावा मंडल (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) के राजकीय एवं एडेड महाविद्यालयों में पीएचडी में प्रवेश होगा। राज्य विश्वविद्यालय अबकी स्वयं प्रवेश परीक्षा नहीं आयोजित करेगा। 24 विषयों में पीएचडी के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि विवि की वेबसाइट पर शीघ्र ही पीएचडी पर्यवेक्षकों एवं उपलब्ध रिक्त सीटों की अस्थायी सूची जारी कर दी जाएगी। इस बार यूजीसी-नेट, सीएसआईआर यूजीसी-नेट, आईसीएआर अथवा जेआरएफ/फेलोशिप प्रमाणपत्र धारकों क...