प्रयागराज, जुलाई 6 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध मंडल के तीन दर्जन कॉलेजों पर डिबार की कार्रवाई की तलवार लटक रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन कॉलेजों को चिह्नित किया है, जहां सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं के दौरान सामूहिक नकल के प्रमाण मिले हैं। परीक्षा समिति को इन कॉलेजों की उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जाएंगी, जिनमें नकल से जुड़े साक्ष्य दर्ज हैं। समिति इन साक्ष्यों के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करेगी। राज्य विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) में दो से 31 मई के बीच सम सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं मंडल के 170 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थीं। परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल के मामलों को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय ने 10 परीक्षा केंद्रों को निरस्त कर दिया था। इनमें प्रयागराज के आठ, प्रताप...