बस्ती, मई 2 -- बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत हुए शिक्षकों के अवशेष देयकों के निस्तारण की संतोषजनक स्थिति नहीं होने के मुद्दे को लेकर मंडल मुख्यालय पर धरना दिया। उप शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल, बस्ती कार्यालय के सभागार में बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक दिन एक बजे से शाम चार बजे तक धरनारत रहे। प्रादेशिक नेतृत्व से निर्देश पर पुरानी पेंशन की बहाली, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य मान वेतन आदि मांगों से संबंधित पांच सूत्री प्रदेशस्तरीय मांगपत्र उप शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल डॉ. ओमप्रकाश मिश्र को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह ने शिक्षकों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। धरने को पूर्व मंडलीय मंत्री रामेश्वर सिंह, जनपद संत कबीरनगर के जिला अध्यक्ष हरिबक्...