चक्रधरपुर, फरवरी 19 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले ओड़िशा और झारखंड के और 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। प्राथमिक तौर पर टाटानगर राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशन में विकास का कार्य तेज गति से चल रहा है वहीं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन की अमृत स्टेशन बनाने के लिए दूसरे प्रवेश द्वार के स्टेशन बिल्डिंग, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश द्वार पर सुव्यवस्थित मुखौटा बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। स्टेशन के फर्स्ट इंट्री में अतिकम हटाने के लिए स्टेशन के मिनी मार्केट सहित 38 दुकानों को हटाने के बाद इस एरिया में फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। डीआरएम कार्यालय के पास से बर्टन होकर एनएच 75 को जोड़ने वाली सड़क का डामरीकरण शुरू हो गया है। स्टेशन के पास से रेलवे अस्पताल तक सड़क का चौड़...