चक्रधरपुर, मई 23 -- चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केन्द्रीय संयुक्त महासचिव सह चक्रधरपुर रेल मंडल संयोजक जहांगीर हक की अगुआई में एक प्रतिनिधि मंडल के सीनियर डीपीओ, सीनियर डीईई(ओपी), सीएमएस, सहित कई अधिकारियों से मुलाकात की और रेल कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही समाधान कराने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने रेल कर्मियों का वकाया एचआरए, जर्जर क्वार्टर, टीटीई रेस्ट रुम में एसी, अस्पताल में एमआरआई की व्यवस्था कराने सहित कई मुद्दों को लेकर चर्चा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...