बस्ती, दिसम्बर 31 -- बस्ती। मंडल के तीनों जनपदों की ग्राम पंचायतें सामान को आपूर्ति करने वाली फर्मों से टीडीएस की कटौती कर रही है, लेकिन कटौती किए टीडीएस को जमा नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्राम पंचायतों की तरफ से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया जा रहा है। इस पर उप निदेशक पंचायत ने तीनों जनपदों के जिला पंचायतराज अधिकारियों से जवाब मांगा है। उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव ने डीपीआरओ बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर को लिखे पत्र में कहा कि आयकर विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार ग्राम पंचायतों को आपूर्ति होने वाली सामग्री के भुगतान पर दो प्रतिशत टीडीएस की कटौती किया जाना है। यह टीडीएस कटौती ग्राम पंचायत के टैन नंबर पर जमा किया जाना है। लेकिन स्पष्ट करना है कि न तो ग्राम पंचायतें कटौती किए गए टीडीएस को जमा कर रही हैं और न तो प्रतिवर्ष रिट...