सीतामढ़ी, मई 27 -- सोनबरसा। प्रखंड क्षेत्र के भुतही मंडल अंतर्गत एनडीए का एक दिवसीय मंडल कार्यसमिति की बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अनिल कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी और उसका लाभ आम जनता तक पहुंचाने पर बल दिया। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बिहार में अब तक 30 लाख से अधिक गरीबों को पक्का मकान मिला है। उज्ज्वला योजना के तहत 1.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हजारों किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि ...