मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सोमवार को मंडल कार्यालय, मुरादाबाद के मनन सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बाबा साहेब को नमन किया। सभा का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य द्वारा डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों, एससी-एसटी एसोसिएशन के मंडल मंत्री विनोद कुमार, ओबीसी एसोसिएशन के मंडल मंत्री संजय कुमार यादव, दोनों यूनियनों व एसोसिएशनों के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उपस्थित वक्ताओं ने डा. आंबेडकर के जीवन संघर्ष, शिक्षा और सामाजिक न्याय के लिए किए गए योगदान को याद किय...