मैनपुरी, अक्टूबर 31 -- एलाऊ। थाना क्षेत्र के ग्राम ढकपुरा निवासी सर्वेश पुत्र रूपसिंह ने तहरीर देकर शिकायत की कि वह अपने पुत्र मोहित के साथ खेत पर काम कर रहा था। जहां गांव के ही जगपाल पुत्र ब्रजनंदन, निर्मल पुत्र जगपाल, हरीमोहन पुत्र रामवीर, पप्पू पुत्र रामवीर, धर्मपाल पुत्र रामवीर, सोनू पुत्र पुतान सिंह अपनी गाड़ी से आए और गाली गलौज करने लगे। आरोपियों ने उसके पुत्र के साथ बुरी तरह मारपीट की। जिससे उसका सिर फट गया। शोरगुल होने पर लोगों ने उसे बचाया। मोहित आरएसएस का मंडल कार्यवाह भी है। थाना प्रभारी अवनीश त्यागी का कहना है कि घटना की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन आरोपी घरों से भाग निकले हैं। जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा। आरोपी किशोरी को बहला कर ले गया एलाऊ...