चाईबासा, अगस्त 30 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने चाईबासा मंडल कारा में रहने वाले कैदियों में से सामान्य शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा जैसे- कंप्यूटर ज्ञान या सिलाई-कढ़ाई के लिए इच्छुक कैदियों की अलग अलग सूची तैयार करने का निर्देश दिया है , ताकि आवश्यकतानुसार शिक्षक की प्रतिनियुक्ति कर, कारा परिसर में ही उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सके। शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कारा अधीक्षक को यह निर्देश दिया। साथ ही बैठक के दौरान सिविल सर्जन को कारागार में चिकित्सक एवं महिला चिकित्सक की प्रतिनिधि के लिए भी निर्देश दिया। बैठक में समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा कारागार परिसर में पेयजल हेतु मुख्य पाइप लाइन से अलग-अलग नल का संयोज...