मुंगेर, दिसम्बर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मंडल कारा में बंद वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग बंदियों को पात्रता अनुरूप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से आच्छादित करने के उद्देश्य से शनिवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से शिविर का आयोजन मंडल कारा में किया गया। इस दौरान 40 पात्र बंदियों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन का फार्म बंदियों से भरवाया गया। शिविर का उद्घाटन उप निदेशक सामाजिक सुरक्षा कुमार सत्यकाम, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग राजीव रंजन एवं कारा अधीक्षक किरण निधि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में सहायक निदेशक और उप निदेशक ने सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित पेंशन योजनाओं की जानकारी वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग बंदियों को दी गई। शिविर में 40 वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग बंदियों का फार्म भरवा कर सामाजिक सुरक्षा के तहत संचाल...