जहानाबाद, दिसम्बर 22 -- पूनम कुमारी ने बंदियों को बिहार सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी बीपीएल परिवारों को दी जा रही सरकारी सुविधाओं, तथा स्नातक उत्तीर्ण बंदियों के लिए उपलब्ध योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई काको, निज संवाददाता। मंडल कारा जहानाबाद में उपनिदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी की अध्यक्षता में बंदियों के लिए वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान तीन विधवा महिलाओं सहित कुल 22 बंदियों का पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर पूनम कुमारी ने बंदियों को बिहार सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बंदी जेल में रहते हुए तथा रिहाई के बाद अपने परिवार क...