चाईबासा, सितम्बर 22 -- चाईबासा। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान में स्थानीय मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया। जेल अदालत में न्यायिक दंडाधिकारी मंजीत कुमार साहू की बेंच में प्रस्तुत मामलों में 4 मामले का निष्पादन किया गया। इस दौरान 4 बंदियों को रिहा करने का आदेश दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा जांच शिविर भी लगाई गई। इस दौरान प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी, जेल अधीक्षक सुनील कुमार एवं संबंधित न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...