भभुआ, जनवरी 14 -- अगर कोई बंदी गलत जगह जा रहा हो या कोई अजीब चीज दिखने पर जेल में लगने वाला यह कैमरा खुद ही अलार्म बजा देगा चेहरा पहचानने और व्यवहार देखने वाले सिस्टम के लगने से सुरक्षा होगी कड़ी जेल में आपत्तिजनक चीजों और इकट्ठे हुए बंदियों के बारे में चल जाएगा पता (एक्सक्लूसिव/्रपेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अब मंडल कारा में 200 कृत्रिम बुद्धिमता कैमरे लगाए जाएंगे। हालांकि पहले से जेल में 20 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लेकिन, गृह विभाग (कारा) ने भभुआ की जेल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा (एआईसी) लगाने का निर्णय लिया है। एआई तकनीक का एक अत्यंत शक्तिशाली और बहुमुखी रूप माना जाता है। इस कैमरे की खासियत यह है कि अगर कोई बंदी गलत जगह जा रहा हो या कैमरे को कोई अजीब चीज दिखे तो यह खुद ही अलार्म बजा देगा। इस कैमरे के लगने से जेल...