लखीसराय, जुलाई 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित मंडल कारा में शनिवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा के अध्यक्षता व एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण इकाई डीपीएम अरविंद कुमार रॉय के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला समेत 265 कैदी का एचआईवी, सिफिलिस व यक्ष्मा टीबी का जांच किया गया। संबंधित रोग से बचाव व नियंत्रण से सम्बंधित विषय पर कैदी को जागरूक भी किया गया। अरविंद कुमार रॉय ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के 2025 तक यक्ष्मा उन्नमूलन के लिए प्रतिबद्धता को उद्देश्य से यक्ष्मा के धनात्मक रोगियों के संपर्क में रहने वाले 18 वर्ष के ऊपर के सभी संभावित व्यक्तियों को सीवाई टीबी का इंजेक्शन लगाकर पता लगाया जाना हैं कि सम्बंधित व्यक्तिय में टीबी का संक्रमण हो रहा हैं अथवा नहीं...