सीवान, दिसम्बर 11 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मंडलकारा परिसर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने बंदियों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया और इनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी। बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन, स्वतंत्रता व समानता का अधिकार है। मानवाधिकारों की रक्षा समाज के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। कार्यक्रम की दौरान मंडलकारा के अधीक्षक देवाशीष कुमार सिन्हा ने भी मानवाधिकार संबंधी बाते बंदियों को बतायी। पदाधिकारियों ने बंदियों से संवाद करते हुए मानवाधिकारों की महत्ता पर गहन चर्चा की और इन्हें समाज में पुनर्स्थापित होने के लिए प्रेरित किया। यह भी कहा गया कि मानवाधिकारों के पालन से ही समाज में समानता व न्याय कायम रह सकता है। अंत में मंडलकाराधीक्षक ने सभी अतिथियों का...