औरंगाबाद, अगस्त 30 -- औरंगाबाद मंडल कारा में बंद कैदी धर्मेंद्र कुमार की मौत शनिवार को हो गई। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। परिजनों और ग्रामीणों ने रमेश चौक पर सड़क को जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग की। इसी बीच पुलिस के साथ ग्रामीणों की हाथापाई भी हुई। पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। बाद में कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारुण थाना क्षेत्र के उर्दीना गांव निवासी सखीचंद्र राम के 34 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार को 26 अगस्त को उत्पाद विभाग की टीम ने छह लीटर शराब के साथ पकड़ा था। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। शनिवार को धर्मेंद्र कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और मंडल कारा के पदाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप...