गढ़वा, सितम्बर 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव के झुमरी टोला निवासी 48 वर्षीय विजय पासवान की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक राम खेलावन पासवान का पुत्र था। वह गांव में हुई मारपीट के आरोप में जेल में बंद था। मारपीट उसके पड़ोसियों के साथ हुई थी और उसी मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया था। उसी दौरात कई तारीखों पर अदालत में हाजिर नहीं होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो माह पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताया गया कि रविवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने तत्काल चिकित्सकों को सूचना दी और इलाज की व्यवस्था की। उसके बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सोमवार को सदर अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान मंगलवार देर रात उस...